कांग्रेस सांसद का दावा- ट्रूडो को खालिस्तानी नियंत्रित गुरुद्वारों से मिलता है दान

Last Updated 22 Sep 2023 09:31:00 AM IST

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी पर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों और गैंगस्टरों को कनाडा में शरण देने का आरोप लगाया।


कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (फाइल फोटो)

लोकसभा सांसद ने दावा किया कि सैकड़ों गुरुद्वारे मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और प्रतिबंधित 'सिख फॉर जस्टिस' नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून के नियंत्रण में हैं, जहां से हर हफ्ते ट्रूडो, उनके मंत्रियों और उनकी पार्टी को लाखों पाउंड का दान दिया जाता है। यही कारण है कि कनाडाई प्रधान मंत्री पन्नून और निज्जर जैसे लोगों के पक्ष में बयान दे रहे हैं।

कांग्रेस सांसद ने कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए यह भी दावा किया कि कनाडा से पंजाब में ड्रग्स भेजी जा रही है.

बिट्टू ने कहा कि पंजाब से भारत के शीर्ष 10 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की सूची में से आठ वर्तमान में कनाडा में रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी पन्नून ने धमकी दी है कि वह हिंदुओं को कनाडा में नहीं रहने देगा।

बिट्टू ने दावा किया कि उसके दादा की हत्या करने वाले व्यक्ति का दाहिना हाथ हरदीप सिंह निज्जर था, जो पंजाब से कनाडा गया और वहां शरण ली।

कांग्रेस सांसद ने कनाडा में रहने वाले "99.5 प्रतिशत" शांतिप्रिय भारतीयों ("शेष 0.5 प्रतिशत खालिस्तान समर्थक हैं") से कनाडाई सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास न आए और इससे लोगों को परेशानी नहीं होती है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि कनाडा में रहने वाले सभी गैंगस्टर पंजाब में हत्याएं करा रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment