I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले महाविकास अघाड़ी की पीसी, ठाकरे ने कहा विकास तो अंग्रेजों ने भी किया था
मुम्बई में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग में 28 पार्टियां शामिल हो रही हैं।
![]() Sharad Pawar, Udhav Thakre |
जबकि गठबंधन की बेंगलुरू बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया था। I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें शिवसेना (UBT) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और केंद्र सरकार ने जमकर प्रहार किया। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी करने के पीछे का कारण इंडिया गठबंधन के दबाव को बताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि गई है। मोदी सरकार घबराई हुई है।
ठाकरे ने कहा कि केंद्र की पूरी सरकार गैस पर है। उन्होंने कहा कि हम देशहित में आजादी बचाने और तानाशाही के खिलाफ एक हुए हैं। ठाकरे ने कहा कि हमारे लिए विकास के साथ आजादी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे। इससे पहले कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने I.N.D.I.A अलांयस को विकास आधारित एक गठबंधन बताया। शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि I.N.D.I.A की तीसरी बैठक से उन्हें उम्मीद है कि देश के बेहतर विकल्प मिलने जा रहा है।
| Tweet![]() |