G20 summit in Delhi : PM Modi की अपील, दिल्ली वालों दिक्कत होगी, माफ करना

Last Updated 27 Aug 2023 07:40:27 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्लीवासियों से शनिवार को अपील की कि अगले महीने यहां जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के आयोजन के कारण कई देशों के नेताओं की मौजूदगी के कारण हो सकने वाली असुविधा के बावजूद वे इस आयोजन को सफल बनाने में मदद करें।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

शिखर सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में 09 और 10 सितम्बर को किया जाएगा। इसमें यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष एवं शीर्ष अधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है।

मोदी दो देशों की यात्रा के बाद शनिवार को दिल्ली लौटे, जहां हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए पहुंची लोगों की भीड़ को उन्होंने संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के प्रबंध के कारण लोगों को हो सकने वाली असुविधा के लिए उनसे पहले से ही माफी मांगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, पूरा देश जी20 शिखर सम्मेलन का मेजबान है, लेकिन मेहमान दिल्ली में आ रहे हैं। दिल्लीवासियों पर इस जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की विशेष जिम्मेदारी है।

उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश की प्रतिष्ठा पर तनिक भी आंच न आए। उन्होंने स्वीकार किया कि दिल्लीवासियों को यातायात नियमों में बदलाव के कारण असुविधा झेलनी पड़ सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा, पांच सितम्बर से 15 सितम्बर तक बहुत असुविधा होगी और उसके लिए मैं पहले से माफी मांगता हूं। वे हमारे मेहमान हैं। यातायात नियम बदल जाएंगे। आपको कई जगहों पर जाने से रोका जाएगा लेकिन कुछ चीजें जरूरी हैं। उन्होंने कहा, जी20 में दिल्लीवासियों की बड़ी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि देश का तिरंगा शान से ऊंचा लहराता रहे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment