आयकर विभाग की नोयडा के बिल्डरों पर बड़ी कार्यवाई
रियल स्टेट के कारोबार में नौकरशाहों के काली कमाई के खपत होने की खबरें आती ही रहती हैं।
it |
कुछ ऐसे ही इनपुट नोएडा को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले थे। उसी के आधार पर पिछले चार दिनों से अमरावती ग्रुप, पिटेल बिल्डर और मुंबई के चतुर्वेदी ग्रुप पर चल रही छापेमारी की कार्रवाई समाप्त हो गई। इसके अलावा इस तरह की कार्रवाई 10 शहरों के 50 से अधिक ठिकानों पर की गई थी।
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान लगभग 360 करोड़ रूपयों के घपलेबाजी का मामला उजागर हुआ है। आयकर विभाग को जांच के दौरान लगभग 100 करोड़ रुपए खपाने की जानकारी भी मिली है। आयकर विभाग को बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें इकट्ठा कर आयकर विभाग आगे की जांच कर रही है।
नोएडा की आयकर विभाग की यूनिट ने अमरावती ग्रुप के दो डायरेक्टर पिंटेल ग्रुप के दो डायरेक्टर जबकि चतुर्वेदी ग्रुप मुंबई के डायरेक्टर निशाने पर रहे हैं। आयकर विभाग के निशाने पर एक्सेल ग्रुप के ठिकाने भी रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरू में आयकर विभाग ने 50 ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन बाद में जांच का दायरा बढ़ता गया। लखनऊ, मुंबई,दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा सहित देश में अनेक शहरों में हुई कार्रवाई के दौरान जांच टीम ने अलग-अलग ठिकानों से लगभग 8 करोड रुपए नकद और करीब पौने चार करोड़ रुपए की जूलरी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में कोलकाता की शेल कंपनियों के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई को सफेद करने के सबूत भी मिले हैं। मुंबई, दिल्ली, नोएडा और लखनऊ के 50 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश में आयकर विभाग को हवाला कारोबार से जुड़ी जानकारी मिली है। यह आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है। यह करवाई आयकर की लखनऊ इन्वेस्टिगेशन यूनिट की अगुवाई में कई गई ।
Tweet |