Odisha train tragedy की जांच करने पहुंची CBI की टीम बालासोर, हो सकती है साजिश
बालासोर ट्रेन त्रासदी (Balasore train tragedy)की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ओडिशा पहुंच गई है।
![]() बालासोर ट्रेन त्रासदी |
फिलहाल CBI ने इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिक टीम सोमवार रात बालासोर (Balasore) पहुंची।
सूत्र ने कहा, हमने अभी तक इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है। हम घटना स्थल की जांच कर रहे हैं।
रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने रविवार को ट्रेन हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच की सिफारिश की थी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रविवार को कहा था, जिस तरह से यह हादसा हुआ, हालात को देखते हुए और प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड इसकी जांच सीबीआई (CBI) से कराने की सिफारिश कर रहा है।
विपक्षी दल वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्ष कई रिपोर्ट और ऑडिट का हवाला दे रहा है, जिसमें रेलवे की ओर से खामियों को उजागर किया गया है।
ओडिशा ट्रेन त्रासदी में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए।
| Tweet![]() |