जेपी नड्डा ने शेयर किया Video, राहुल गांधी से पूछा- क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?

Last Updated 06 Jun 2023 10:33:45 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर राहुल गांधी के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले बयान की कड़ी आलोचना की है।


जेपी नड्डा ने एक बार फिर राहुल गांधी के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले बयान की कड़ी आलोचना करते हुए राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि क्या भगवान राम और बजरंगबली का विरोध करना, मोहब्बत है ?

नड्डा ने मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी , कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह और सुबोधकांत सहाय के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए सवाल पूछा कि, भगवान राम और बजरंग बली का विरोध करना, उनकी मोहब्बत है ? समाज को तोड़ना, दंगे भड़काना ये है आपकी मोहब्बत ?, मुसलमान, दलितों के नाम पर झूठ बोलकर भारत को विदेशों में बदनाम करना, ये है आपकी देश के लिए मोहब्बत ? देश के दो बार निर्वाचित प्रधानमंत्री को गालियां बकना, ये है आपकी मोहब्बत ? सेना का जज्बा तोड़ना, देश को कमजोर करना, क्या ये है आपकी मोहब्बत ? भगवान राम, बजरंग बली का विरोध, ये है आपकी मोहब्बत ? आतंकवादियों का समर्थन और उनका बचाव, ये है आपकी मोहब्बत की दुकान ?

 


नड्डा ने राहुल गांधी पर मोहब्बत की दुकान की बजाय नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलने का आरोप लगाते यह भी दावा किया कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी दंगा नहीं होने दिया, एक भी आतंकी हमला नहीं होने दिया । भारत को ऐतिहासिक विकास की गति दी और यह राहुल गांधी को नफरत लगता है। वीडियो में मोदी की शख्शियत को महान बताने के साथ ही राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि मोहब्बत की कोई दुकान नहीं होती ।

 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment