G20 Summit : LG मनोज सिन्हा बोले- 'नए युग का गवाह बन रहा जम्मू-कश्मीर'
श्रीनगर में चल रहे तीसरे G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि लगभग चार दशकों के बाद केंद्र शासित प्रदेश में बॉलीवुड के साथ पुराना रिश्ता फिर से कायम हो गया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो) |
मंगलवार, 23 मई को श्रीनगर में पर्यटन पर जी20 के तीसरे कार्यकारी समूह की बैठक को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक नए युग का गवाह बन रहा है जिसने विकास और शांति की असीम संभावनाएं खोली हैं।
उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में विदेशी निवेश आ रहा है और लोग आगे बेहतर समय की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, लगभग चार दशकों के लंबे ठहराव के बाद, हमने बॉलीवुड के साथ संबंध फिर से स्थापित किए हैं और फिल्म क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने और जम्मू-कश्मीर को सबसे लोकप्रिय फिल्म शूटिंग स्थल बनाने के लिए 2021 में एक फिल्म नीति शुरू की है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की इस G20 बैठक को आयोजित करना इस केंद्र शासित प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत गर्व की बात है जो सतत पर्यटन के लिए एक वैश्विक वास्तुकला पर विचार कर रहा है।
श्रीनगर में चल रहे तीसरे G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और डॉ जितेंद्र सिंह और जG20 शेरपा अमिताभ कांत ने भाग लिया।
| Tweet |