G7 Summit: PM मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में पहनी रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट

Last Updated 21 May 2023 03:39:50 PM IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने जापान में जी7 देशों की बैठक में हिस्सा लिया।


मोदी ने पहनी रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट

इस दौरान मोदी ने कपड़ों से पर्यावरण का खास संदेश दिया। मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट पहनी।  पीएम मोदी ने अपने विदेश यात्रा में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है।

मोदी की जैकेट में इस्तेमाल की हुई बोतलों को इकट्ठा करके और उन्हें कुचलकर, पिघलाया गया, फिर उसमें रंग मिलाकर और अंत में सूत का उत्पादन किया गया है। इस तरह से पुरानी सामग्री को रिसाइकिल कर जैकेट बनाई गई है।

सम्मेलन के विशेष सत्र में उन्होंने दुनिया को प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करने का संदेश दिया। वहीं, उन्होंने विकास मॉडल के समग्र उपयोग को बदलने पर भी प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा, आज हम इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। हमें धरती की पुकार सुननी है. हमें खुद को बदलना होगा, और उसके अनुसार अपना व्यवहार बदलना होगा।'



गौरतलब है कि इससे पहले भी 8 फरवरी 2023 को लोकसभा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे ही एक हल्के नीले रंग की जैकेट पहनकर पहुंचे थे। वो जैकेट प्लास्टिक की बोतलों (PET) को रिसाइकिल करके बनाई गई थी। तब भी काफी चर्चा हुई थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में वो जैकेट भेंट की थी।

मोदी जापान यात्रा के बाद 21 मई को वे पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के लिए रवाना हो गए। वहां से पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment