मोदी ने कहा, 2047 तक बदल जाएगी भारत की तस्वीर

Last Updated 05 Mar 2023 07:47:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अवसंरचना को देश की अर्थव्यवस्था का इंजन मानती है और इसी रास्ते पर चलते हुए देश 2047 तक विकसित राष्ट्र होने का लक्ष्य प्राप्त करेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने बजट उपरांत वेबिनार की श्रृंखला की आज की कड़ी में ढांचागत विकास विषय पर चर्चा का उद्घाटन करते हुए कहा, हमारे देश में दशकों तक एक सोच हावी रही कि गरीबी केवल एक मनोभाव है। गरीबी को एक गुण के रूप में देखा जाता था।

इसी सोच की वजह से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करने में पहली की सरकारों को दिक्कत होती थी।

उन्होंने कहा कि गतिशक्ति राष्ट्रीय वृहद योजना भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक का कयाकल्प करने जा रही है। यह अर्थव्यवस्था और अवसंरचना विकास नियोजन, विकास को एकीकृत करने का बहुत बड़ा औजार है।

मोदी ने कहा कि देश में भौतिक ढांचा के साथ ही सामाजिक अवसंरचना का भी मजबूत होना आवश्यक है।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भारत में अवसंरचना विकास पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है। हमारी सरकार ने देश को गरीबी के महिमामंडन की सोच से बाहर निकाला है।

मोदी ने कहा कि इस बार के बजट में राज्यों के लिए अवसंरचना पर निवेश के लिए 50 वर्ष के ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा एक वर्ष हेतु और बढ़ा दी गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment