सीबीआई ने निलंबित जज के खिलाफ दर्ज किया मामला
Last Updated 30 Jul 2022 08:56:37 AM IST
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2.99 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति कथित तौर पर अर्जित करने के लिए दिल्ली की अदालत की निलंबित न्यायाधीश रचना लखनपाल और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने निलंबित जज के खिलाफ दर्ज किया मामला |
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
तीस हजारी अदालत में वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश रहीं लखनपाल और उनके वकील पति आलोक को 2016 में एक अनुकूल आदेश देने के लिए चार लाख रुपये की रित कथित तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने उस मामले में 2018 में आरोप पत्र दाखिल किया था। सीबीआई ने 2006-16 के दौरान दंपति द्वारा अर्जित कथित अवैध संपत्ति का पता लगाने का दावा किया।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 27 जुलाई, 2006 को ‘चेक अवधि’ की शुरुआत में दंपति के पास 1.09 लाख रुपये की संपत्ति थी।
| Tweet |