गुजरात में जहरीली शराब से मौत पर राहुल गांधी ने पूछा- माफियाओं को कौन दे रहा संरक्षण

Last Updated 29 Jul 2022 12:14:58 PM IST

गुजरात में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत मामले में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त की है और सरकार से सवाल पूछा है कि, 'इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?'




इस मसले पर राहुल ने कहा, 'ड्राई स्टेट' गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है। ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?'

दरअसल जहरीली शराब के कारण बोटाद जिले के रोजिद गांव और आस-पास के इलाकों में कुछ लोगों की तबीयत खराब हुई थी। सोमवार को यह मामला सुर्खियों में आया वहीं पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि मृतकों ने मिथाइल अल्कोहल का सेवन किया था।

इस मामले में अब तक 40 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य के गृह विभाग ने बोटाद और अहमदाबाद जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। इसके अलावा छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment