भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने की सिंगापुर के शीर्ष सैन्य नेतृत्व से मुलाकात

Last Updated 05 Apr 2022 03:50:00 PM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने सिंगापुर के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ मंगलवार को बातचीत की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।


जनरल नरवणे ने की सिंगापुर के शीर्ष सैन्य नेतृत्व से मुलाकात

दोनों देशों ने अपने मजबूत और दीर्घकालीन रक्षा संबंधों की पुष्टि की।

भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजी पीआई) ने ट्वीट किया कि तीन दिवसीय यात्रा पर आये थल सेनाध्यक्ष ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ एनजी इंग हेन से मुलाकात की और क्षेत्रीय भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।

ट्वीट में कहा गया है, ‘‘दोनों देशों के बीच मजबूत और लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की पुष्टि की गई।’’

इसमें कहा गया है कि जनरल नरवणे ने सिंगापुर के सेना प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल डेविड नियो से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

जनरल नरवणे ने सोमवार को अपने दौरे के पहले दिन सिंगापुर में क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कर्तव्य कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने फोर्ट कैनिंग में ‘बैटल बॉक्स बंकर’ का भी दौरा किया, जो एक द्वितीय विश्व युद्ध का गुप्त कमान केन्द्र है, जिसे 1936 के अंत में ब्रिटिश सेना द्वारा नौ मीटर भूमिगत बनाया गया था। उन्हें बंकर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया।

जनरल नरवणे अपनी यात्रा के दौरान सिंगापुर के वरिष्ठ असैन्य नेतृत्व के साथ भी बातचीत करेंगे और भारत-सिंगापुर रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment