नहीं रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बिपिन रावत के साथ कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में हुए थे घायल

Last Updated 15 Dec 2021 12:53:50 PM IST

8 दिसंबर को एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने दम तोड़ दिया। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र कर्मियों की मौत हो गई थी।


ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (फाइल फोटो)

 भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं।"

भारतीय वायु सेना ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, "भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हुआ है, जिन्होंने आज सुबह दुर्घटना में घायल होने के कारण दम तोड़ दिया। आईएएफ गंभीर संवेदना व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।"
 

हादसे के एक दिन बाद उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाया गया था। उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सुलूर ले जाया गया और फिर बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में ले जाया गया। पूरे समय उनकी हालत बेहद नाजुक बनी रही।

ग्रुप कैप्टन को हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा असाधारण वीरता के कार्य के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

वह जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर में थे, जब सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह नीलगिरी हिल्स के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में स्टाफ कोर्स के फैकल्टी और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment