सुनील अरोड़ा आईडीईए के सलाहकार बोर्ड में

Last Updated 08 Dec 2021 01:50:04 AM IST

भारत के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल एसिस्टेंस’ (आईडीईए) के सलाहकार बोर्ड में शामिल हो गए हैं।


सुनील अरोड़ा

यह एक अंतर-सरकारी संगठन है, जो स्टॉकहोम में स्थित है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अरोड़ा को आईडीईए के सलाहकार बोर्ड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।

उसमें कहा गया है कि अरोड़ा अंतरराष्ट्रीय संस्थान के कामकाज में योगदान देने के लिए समृद्ध नेतृत्व अनुभव, ज्ञान व कौशल लेकर आए हैं।

15 सदस्य सलाहकार बोर्ड संस्थान की सहायता करता है।

ये सलाहकार अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित शख्सियतें या विशेषज्ञ होते हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment