एलओसी पोस्ट पर धमाका लेफ्टिनेंट समेत दो शहीद

Last Updated 31 Oct 2021 05:51:51 AM IST

एलओसी के जिला राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान विस्फोट की चपेट में आ जाने से सेना के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और जवान शहीद मंजीत सिंह शहीद हो गए। कुछ अन्य जवानों के जख्मी होने की खबर है।


लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार एवं जवान मंजीत सिंह

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम सेना की पेट्रोलिंग पार्टी एलओसी की फॉर्वड पोस्ट पर थी। उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार समेत सेना के कुछ जवान जख्मी हो गए।

बेहद गंभीर रूप से घायल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और जवान मंजीत सिंह को उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने खबर की पुष्टि की है।

लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे, जबकि जवान मंजीत सिंह पंजाब के बठिंडा के रहने वाले थे। सूत्रों का कहना है कि यह धमाका एलओसी के अग्रिम इलाके में बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने से हुआ है। अन्य घायलों की बाबत अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment