भाजपा दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली : प्रशांत किशोर

Last Updated 29 Oct 2021 05:27:35 AM IST

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और ‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’


चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (File photo)

गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत की रणनीति तैयार कर रहे किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस सोच के लिए उन पर तंज किया कि लोग भाजपा को तत्काल उखाड़ फेकेंगे।

एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें किशोर गोवा में एक निजी बैठक को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’(आई-पीएसी) के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की कि यह वीडियो बुधवार को हुई एक निजी बैठक का है। किशोर आई-पीएसी के प्रमुख हैं।

इस वीडियो में किशोर यह कहते नजर आ रहे हैं ‘भारतीय जनता पार्टी चाहे जीते या हारे, वह राजनीति के केन्द्र में रहेगी, जैसा कि पहले 40 वर्षों में कांग्रेस के लिए था, भाजपा कहीं नहीं जा रही है।’

उन्होंने कहा, भारत के स्तर पर एक बार आप 30 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर लें तो फिर आप जल्दी कहीं नहीं जाने वाले इसलिए, इस जाल में कभी मत फंसना कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज हैं और वे उन्हें उखाड़ फेकेंगे।

किशोर ने कहा, हो सकता है कि वे मोदी को हटा दें, लेकिन भाजपा कहीं नहीं जा रही। वे यहीं रहेंगे, आपको अगले कई दशकों तक इसके लिए लड़ना होगा। यह जल्दी नहीं होगा।

चुनाव रणनीतिकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, राहुल गांधी के साथ समस्या यही है। शायद वह सोचते हैं कि यह कुछ ही दिन की बात हैं कि लोग मोदी को नकार देंगे। ऐसा नहीं होने जा रहा है।

गौरतलब है कि किशोर ने इस वर्ष पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के लिए जीत की रणनीति तैयार की थी और दोनों ही दलों ने अपने-अपने राज्यों में जीत दर्ज की थी।

गोवा में अगले वर्ष फरवरी में चुनाव होने हैं और तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी।

भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment