जम्मू-कश्मीर के डोडा बस हादसे में 13 की मौत, 15 जख्मी, 7 गंभीर

Last Updated 29 Oct 2021 01:43:52 AM IST

चिनाब घाटी के डोडा जिले में बृहस्पतिवार सुबह करीब 8 बजे एक बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिनमें सात की हालत गंभीर है।


जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से जख्मी हुए लोगों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए ले जाता वायुसेना का विमान।

बस हादसा ठाठरी से डोडा जा रही एक मिनी बस नंबर जेके 17/4021 के चालक के नियंत्रण खो जाने के कारण बस के गहरी खाई में गिर जाने के कारण हुआ। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसोस जाहिर करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रु पए तथा प्रत्येक घायलों को 50 हजार रु पए सहायता राशि देने का ऐलान किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए तीन लाख रुपये देने और सभी घायलों का सारा उपचार खर्च उठाने की घोषणा की है।

हादसा ठाठरी के करीब सुई बारी इलाके में हुआ है। दुर्घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर है। दोपहर होते-होते इस दुर्घटना की खबर आग की तरफ फैल गई। मौके पर पहुंचे पहुंचे सेना के जवान देवदूत की तरह राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि भी राहत कार्य में जुटे हैं।

13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 15 घायलों को जोड़ा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जिनमें 7 की स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें सेना ने एयरलिफ्ट कर उन्हें जम्मू स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जीएनसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन भल्ला समेत कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पीएमएनआरएफ ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख तथा प्रत्येक घायलों को 50 हजार रु पए सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं में जितनी मौतें होती हैं, इतनी शायद आतंकियों के हाथों स्थानीय नागरिक नहीं मारे गए होंगे। फिर भी इन इलाकों में या फिर समूचे प्रदेश में सड़क हादसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। अधिकतर सड़क हादसों में चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाए जाने के आरोप लगते रहे हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो/सतीश वर्मा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment