कोरोना : 11 करोड़ लोगों ने नहीं ली टीके की दूसरी खुराक

Last Updated 28 Oct 2021 04:47:10 AM IST

कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले चुके 11 करोड़ से अधिक लोगों ने दो खुराकों के बीच निर्धारित अंतराल समाप्त होने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं लगवाई है। सरकार के आंकड़ों में यह बात सामने आई।


कोरोना : 11 करोड़ लोगों ने नहीं ली टीके की दूसरी खुराक

आंकड़े बताते हैं कि छह सप्ताह से अधिक समय से 3.92 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दूसरी खुराक नहीं ली है। इसी तरह करीब 1.57 करोड़ लोगों ने चार से छह सप्ताह देरी से और 1.5 करोड़ से अधिक ने दो से चार सप्ताह देरी से कोविशील्ड या कोवैक्सिन की अपनी दूसरी खुराक नहीं ली है।

इसी तरह 3.38 करोड़ से अधिक लोग हैं जो दूसरी खुराक लेने में दो सप्ताह की देरी कर चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों तथा प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बुधवार को इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया।

राज्यों से निर्धारित समय गुजरने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं लगवाने वाले लोगों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।



90 फीसद आबादी में मिली कोरोना एंटीबॉडी
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में कराए गए छठे सीरो सव्रे में बड़ा खुलासा हुआ है। सर्वे में पाया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की करीब 90 फीसद आबादी में कोरोना एंटीबॉडी पाया गया है।

इसका तात्पर्य यह है कि वैश्विक महामारी से जूझ रहे दिल्ली वाले या तो कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं या फिर कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment