चरखा चलाकर गांधी जी को शिक्षा मंत्री ने किया स्मरण

Last Updated 02 Oct 2021 10:11:23 PM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज ओडिशा के अंगुल जिले जयरात ग्राम में चरखा चलाया।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के अंगुल जिले जयरात ग्राम में चरखा चलाते हुए।

गांधी जी को याद करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि किसी भी कौशल को सीखने के लिए उम्र आड़े नहीं आती।

इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में श्री प्रधान ने कहा कि चरखा चलाने के लिए उनके गुरू बने छठवीं कक्षा के छात्रा शुभंकर मेहर। मेहर स्थानीय बनुकर समुदाय के एक परिवार के सदस्य हैं जो खुद भी एक कुशल बुनकर हैं।

गांधी जयंती के अवसर पर श्री प्रधान ने बुनकर समुदाय के बीच जाकर गांधी जी को स्मरण किया। गांधी जी खुद भी रोज चरखा चलाकर अपनी जरूरत का सूत काता करते थे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment