सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली आए भूपेन्द्र पटेल ने की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पटेल की पहली दिल्ली यात्रा है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। |
प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकत की तस्वीर भी शेयर की गई।
प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार मुलाकात करने के पहले, दिल्ली पहुंचे भूपेन्द्र पटेल ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। हालांकि बाद में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
भूपेन्द्र पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह को तीथर्ंकर श्री सीमंधर स्वामी जी की मूर्ति भी भेंट की। अमित शाह के साथ गुजरात के सीएम की बैठक आघे घंटे से भी ज्यादा देर तक चली, इसलिए इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा सकते हैं।
गौरतलब है कि विजय रुपाणी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटा कर हाल ही में भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने पिछले सोमवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
बतौर सीएम पटेल एक ऐसी सरकार के मुखिया हैं, जिसके सारे मंत्री नए हैं (रुपाणी सरकार के मंत्रियों को नई सरकार में जगह नहीं दी गई है) इसलिए गृह मंत्री के साथ आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक चली उनकी बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भूपेन्द्र पटेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से भी मुलाकात की। राजधानी दिल्ली की यात्रा पर आए पटेल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सरकार एवं पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
| Tweet |