सिद्धू राष्ट्र विरोधी, खतरनाक : अमरिंदर
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तेज हमला किया और उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी, खतरनाक तथा पूरी तरह विपत्ति’ करार दिया।
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह (File photo) |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने विभिन्न टीवी चैनलों से अलग-अलग बातचीत में यह भी कहा कि वह सिद्धू को अगले मुख्यमंत्री के रूप में या आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने सिद्धू को ‘राष्ट्र विरोधी, खतरनाक, अस्थिर, अक्षम’ करार देने के साथ राज्य और देश की सुरक्षा के लिए खतरा तक बता दिया।
सिंह ने पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ सिद्धू की दोस्ती को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं ऐसे व्यक्ति को हमें तबाह नहीं करने दे सकता। मैं राज्य और उसकी जनता के लिए खराब मुद्दों पर लड़ता रहूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘हम सब ने सिद्धू को इमरान खान और जनरल बाजवा को गले लगाते देखा है और करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ करते सुना है, जबकि सीमा पर रोजाना हमारे जवान मारे जा रहे थे।’
| Tweet |