कोवैक्सीन को WHO से मान्यता दो हफ्ते में
Last Updated 03 Sep 2021 01:37:13 AM IST
कोरोना महामारी ने निपटने के लिए भारत में निर्मत कोवैक्सीन टीका को अगले दो सप्ताह में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मान्यता मिल जाएगी।
कोवैक्सीन को WHO से मान्यता दो हफ्ते में |
वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने दुबई एक्सपो को लेकर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि स्वदेशी कोरोना टीका को डब्ल्यूएचओ से मान्यता मिलने की प्रक्रिया दो सप्ताह पूरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभी विदेश जाने के लिए सिर्फ कौविशील्ड को भी डब्ल्यूएचओ की मान्यता मिली हुई है। उन्होंने कहा कि दुबई एक्सपो के मद्देनजर दुबई प्रशासन ने कोवैक्सीन को भी मान्यता प्रदान कर दी है। एक्सपो में भाग लेने के लिए कोरोना टीकाकरण का प्रमाण या दो आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी।
| Tweet |