एनआईए ने केरल की 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया, 1 आईएस में शामिल होने तेहरान गई थी

Last Updated 17 Aug 2021 09:38:17 PM IST

केरल आईएस मॉड्यूल मामले की जांच में आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को केरल के कन्नूर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।


एनआईए ने केरल की 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया, 1 आईएस में शामिल होने तेहरान गई थी

दिल्ली में एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्नूर की रहने वाले मिजा सिद्दीकी और शिफा हैरिस के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी तब हुई, जब एक जांच में पता चला कि सिद्दीकी आईएसआईएस से जुड़ी है और सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपने सहयोगियों के साथ तेहरान गई थी।

अधिकारी ने कहा, "आरोपी मोहम्मद अमीन के निर्देश पर उसने आईएसआईएस के लिए भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को प्रचारित करने, प्रेरित करने, कट्टर बनाने और भर्ती करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया था। उसने मामले के अन्य आरोपियों जैसे अपने चचेरे भाई मुशाब अनवर, शिफा हैरिस को भी कट्टरपंथी बनाया था और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही थी।"



हारिस उर्फ आयशा की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए अधिकारी ने कहा कि उसका आईएसआईएस से जुड़ाव है और आरोपी अनवर और सिद्दीकी के निर्देश पर उसने आईएसआईएस की गतिविधियों का समर्थन करने के लिए मोहम्मद वकार लोन उर्फ विल्सन कश्मीरी को फंड ट्रांसफर किया था।

शिफा आतंकी समूह में शामिल होने के लिए आईएसआईएस नियंत्रित क्षेत्र में धार्मिक प्रवास करने को तैयार थी।

एनआईए ने इस साल 5 मार्च को सात ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत अमीन उर्फ अबू याह्या और उसके सहयोगियों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामला दर्ज किया था, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। वे कथित तौर पर आईएस विचारधारा के प्रचार और नए सदस्यों की भर्ती के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न आईएस प्रचार चैनल चला रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि अमीन और उसके सहयोगी आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार करने और आईएसआईएस मॉड्यूल के लिए नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न आईएसआईएस प्रचार चैनल चला रहे हैं।

इस साल मार्च में, एनआईए ने तलाशी ली थी और इस मामले में तीन आरोपी व्यक्तियों - अमीन, रहीस रशीद और अनवर को गिरफ्तार किया था।

5 अगस्त को, एजेंसी ने जम्मू और कश्मीर और कर्नाटक में पांच स्थानों पर तलाशी ली और श्रीनगर में बेमिना के ओबैद हामिद, बांदीपोरा (कश्मीर) में मुजम्मिल हसन भट, उल्लाल मैंगलोर के अम्मार अब्दुल रहमान और शंकर वेंकटेश पेरुमल उर्फ अली मुआविया को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment