PM मोदी, केंद्रीय मंत्रियों एवं नेताओं ने केजरीवाल को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
केजरीवाल सोमवार को 53 साल के हो गये ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’
Birthday wishes to Delhi CM Shri @ArvindKejriwal. May he be blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2021
हरियाणा के भिवानी जिले के सिवनी गांव में केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था। केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बधाई देने वालों का धन्यवाद किया।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई । मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं चिरायु होने कामना करता हूं ।’’
Greetings to Hon’ble Chief Minister, Delhi @ArvindKejriwal ji on his birthday.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) August 16, 2021
I pray for his good health and long life!
केजरीवाल को सबसे पहले जन्मदिन की बधाई देने वालों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा शामिल हैं ।
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि आप प्रमुख के अच्छे स्वास्थ्य एवं चिरायु होने की कामना करता हूं ।
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
| Tweet |