15 अगस्त को एक झंडे की 6 डोरियों को विभिन्न मजहब के लोग खींच करेंगे ध्वजारोहण

Last Updated 13 Aug 2021 09:05:00 PM IST

देश इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, इसको खास बनाने के लिए इस बार इमाम हाउस एक अनूठे ढंग से मनाएगा।


स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय सर्वधर्म संसद की इमाम हाउस में तिरंगा फहरायेगा, जिसमें एक झंडे की 6 डोरियों को अलग-अलग धर्मों के बड़े धर्माचार्य खींचेंगे। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. उमर अहमद इलयासी ने आईएएनएस को बताया कि, पहली बार हम एक अलग पहल कर रहे हैं, जिसमें एक झंडे की 6 डोरियां होंगी जिसे 6 धर्मो के अलग अलग धर्मगुरु खीचेंगे। यही हमारे देश की विशेषता अनेकता में एकता है।

इस बार 75वां स्वंतत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं, इसलिए हम देश में एक अलग सन्देश का प्रयास कर रहे हैं। हमारी जुबान, मजहब, अलग हो सकते हैं लेकिन पहचान एक ही है जिसे इसके द्वारा बताया जाएगा।

इस झंडारोहण में सनातन धर्म से गोस्वामी सुशील जी महाराज, इस्लाम से डॉ. उमर अहमद इलयासी, सिख धर्म से गुरुद्वारा बंग्ला साहिब के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक, जैन समाज से आचार्य विवेक मुनि जी महाराज, बौद्ध धर्म और ईसाई धर्म के बड़े धर्माचार्य शामिल होंगे।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment