जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

Last Updated 13 Aug 2021 10:19:16 AM IST

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


J&K: कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर (प्रतिकात्मक फोटो)

गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं।

कश्मीर पुलिस ने महानिरीक्षक, कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "अब तक एक आतंकवादी मारा गया। इमारत की पूरी तलाशी अभी बाकी है।"

इससे पहले पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बताया कि कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार इलाके के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने फायरिंग की।

हालांकि, पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके अलावा, संयुक्त दल ने सुनिश्चित किया कि आतंकवादियों को मौके से भागने का कोई मौका न दिया जाए। हालांकि आतंकवादी पास की एक इमारत में शरण लेने में सफल रहे।

छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment