पीएम मोदी ने वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का लिया जायजा, दिया राहत और हरसंभव मदद का आश्वासन

Last Updated 11 Aug 2021 03:16:24 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति पर स्थानीय प्रशासन से विस्तृत चर्चा कर जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने दी।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी प्रशासन से विस्तृत चर्चा की और बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। ज्ञात हो कि वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों में उफान से शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है।

गौरतलब हो कि वाराणसी में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां गंगा खतरे के निशान से लगभग 13 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। मारुति नगर, जानकीनगर, सामने घाट, अस्सी घाट समेत वरुणा पार के दर्जनों मोहल्लों में गंगा का पानी घुस चुका हुआ है।

मकान पानी में डूबे हुए हैं। लोग घरबार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों लगातार राहत और बचाव के काम में जुटी है।

वाराणसी का अस्सी घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। यहां करीब दस फुट से ज़्यादा पानी भरा है। घाट पर सारी गतिविधियां थमी हुई हैं। आसपास बने रेस्टोरेंट, दुकानों और घरों में भी गंगा का पानी घुस चुका है। सड़कों पर नाव चल रही है।वाराणसी में बाढ़ से लोग परेशान हैं। कारोबार ठप हो चुका है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment