नरवणे ने किया दक्षिणी कमान का दौरा, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाली प्राइवेट कंपनियों की समीक्षा

Last Updated 06 Aug 2021 11:39:27 PM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को दक्षिणी कमान का दौरा किया और रक्षा निर्माण में लगी बड़ी निजी कंपनियों के इंजीनियरिंग अनुसंधान केंद्र और रणनीतिक प्रणाली परिसर की समीक्षा की। नरवणे पुणे और गोवा से सटे दक्षिणी कमान के दो दिवसीय दौरे पर हैं।


भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने किया दक्षिणी कमान का दौरा

पुणे की अपनी यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख पिंपरी में टाटा मोटर्स के कारखाने गए, जहां उन्होंने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की असेंबली लाइनों और इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (ईआरसी) के संचालन का जायजा लिया।

सेना ने एक बयान में कहा, जेनॉन, एडब्ल्यूडी (4 गुणा 4) ट्रूप कैरियर, लाइट बुलेट प्रूफ वाहन और कॉम्बैट सपोर्ट व्हीकल, अर्थात् माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल्स और व्हील्ड आर्मर्ड एम्फीबियस प्लेटफॉर्म एडब्ल्यूडी (8 गुणा 8) कॉन्फिगरेशन सहित टाटा वाहनों की एक श्रृंखला डिस्पले पर रही।

नरवणे ने पुणे के पास तालेगांव में लार्सन एंड टुब्रो के सामरिक प्रणाली परिसर (एसएससी) का भी दौरा किया और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की दिशा में उनकी उत्पादन सुविधाओं और विकासात्मक प्रयासों को देखा।

उन्हें विभिन्न रक्षा संबंधी कार्यक्रमों और भारतीय सेना के साथ लार्सन एंड टुब्रो के जुड़ाव के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने रक्षा निर्माण में मिशन आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने में दोनों स्वदेशी प्रोड्यूसर्स के प्रयासों की सराहना की।

इसके अलावा, सेना प्रमुख भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के टेलीविजन विंग के स्वर्ण जयंती समारोह (1971-2021) में मुख्य अतिथि होंगे।

वह शनिवार को गोवा में आईएनएस हंसा का दौरा भी करेंगे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment