देश में कोविड-19 के 39,472 नये मामले

Last Updated 25 Jul 2021 03:37:31 PM IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 39,742 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढकर 3,13,71,901 हो गए हैं जबकि 535 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 4,20,551 हो गई है।


देश में कोविड-19 के 39,472 नये मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 रह गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

शनिवार को कुल 17,18,756 जांचें की गईं जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए अब तक की गई जांचों की संख्या 45,62,89,567 हो गई है।
दैनिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत दर्ज की गई। यह दर 34 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई।
आंकड़ों में बताया गया कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढकर 3,05,43,138 हो गई है जबिक इससे मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
देश में कोविड-19 टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में जिन 535 मरीजों की मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 224 महाराष्ट्र से और 98 केरल से थे।
देश में अब तक 4,20,551 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है जिनमें 1,31,429, कर्नाटक में 36,352, तमिलनाडु में 33,889, दिल्ली में 25,041, उत्तर प्रदेश में 22,749 और पश्चिम बंगाल में 18,064 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment