आस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा, हम और मजबूत होकर लौटेंगे : यशस्वी जायसवाल

Last Updated 07 Jan 2025 08:50:33 AM IST

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे को सीखने वाला अनुभव बताया और आस्ट्रेलिया से 1-3 से हारकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद और मजबूत होकर लौटने का संकल्प लिया।


यशस्वी जायसवाल

सीरीज में 43.44 की औसत से 391 रन बनाकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे 23 वर्षीय जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेली जिसने भारत की 295 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

जायसवाल ने दो अर्धशतक भी लगाए लेकिन भारत रविवार को सिडनी में पांचवां और अंतिम टेस्ट छह विकेट से हारने के बाद एक दशक में पहली बार ट्रॉफी बरकरार रखने में विफल रहा।

जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘मैंने आस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा.. दुर्भाग्य से, परिणाम वह नहीं था जिसकी हमें उम्मीद थी लेकिन हम और मजबूत होकर लौटेंगे। आपका समर्थन ही सब कुछ है।’ इस हार ने भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। अब फाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

भारत की हार ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों को निराश किया है लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी जैसी युवा प्रतिभाओं का समर्थन किया है और ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत पर जोर दिया है जो अपने विकेट को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। उन्होंने कहा, ‘वे भारत और खुद के लिए नाम कमाने के भूखे हैं। ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपने विकेट की रक्षा अपनी जान की तरह करें।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment