पेगासस विवाद: राज्यसभा में TMC सांसद ने IT मंत्री से छीनकर फाड़े पेपर, उछाले कागज के टुकड़े

Last Updated 22 Jul 2021 04:21:27 PM IST

पेगासस जासूसी विवाद सहित अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही गुरूवार को दो बार के स्थगन के बाद अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।


राज्यसभा में TMC सांसद ने IT मंत्री से छीनकर फाड़े पेपर

हंगामे के कारण सूचना, प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ‘‘पेगासस विवाद’’ पर अपना बयान ढंग से नहीं दे सके। उन्हें इसे सदन के पटल पर रखना पड़ा।    

दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने बयान देने के लिए वैष्णव का नाम पुकारा। इसी समय, तृणमूल कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल के सदस्य आसन के समीप आ गए और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे।      

इसी बीच, जासूसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस परियोजना पर एक बयान पढ़ रहे थे, तब तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीन ली और उसे फर्श पर फाड़कर फेंक दिया। पत्रकार से भाजपा सांसद बने स्वपन दासगुप्ता ने कहा, "टीएमसी के कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथ से पेपर लिया और फाड़ दिया।"

उन्होंने कहा, "यह अस्वीकार्य है।"

तृणमूल सांसद शांतनु सेन को राष्ट्रीय टेलीविजन पर मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीनते, फाड़ते और फिर कटे हुए टुकड़ों को हवा में फेंकते देखा गया।

केंद्रीय मंत्री वैष्णव हंगामे और शोरगुल के कारण अपना बयान पुरा नहीं पढ सके। लिहाजा उन्होंने इसे सदन के पटल पर रख दिया।      

उपसभापति हरिवंश ने हंगामा कर रहे सदस्यों से असंसदीय व्यवहार ना करने का अनुरोध किया लेकिन जब उनकी एक ना सुनी गई तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment