सर्वदलीय बैठक में नहीं आए कांग्रेस व अकाली दल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना की स्थिति पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और अकाली दल ने हिस्सा नहीं लिया। बैठक में शामिल नेताओं को प्रधानमंत्री ने कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
मानसून सत्र में कोरोना को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया हुआ है। इसी बात पर प्रधानमंत्री ने विपक्षी सदस्यों को बुलाकर उन्हें कोरोना के बारे में जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को भी बुलाया था लेकिन कांग्रेस और अकाली दल ने इसका बहिष्कार किया।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री को सभी सांसदों को कोरोना संक्रमण के बारे में बताना चाहिए क्योंकि हर सांसद का अधिकार है कि वह जाने कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौरान क्या किया।
इस मुद्दे पर अकाली दल का कहना है कि सरकार विपक्ष को विश्वास में नहीं लेती। बैठक में बाकी दलों के सदस्य शामिल हुए। प्रधानमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव डा. राजेश भूषण ने एक प्रजेंटेशन दिया।
| Tweet |