देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,164 नए मामले, 499 लोगों की मौत

Last Updated 19 Jul 2021 11:40:22 AM IST

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38,164 नये मामले सामने आये हैं और इस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.32 फीसदी हो गई है।


इस बीच रविवार को 13 लाख 63 हजार 123 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 40 करोड़ 64 लाख 81 हजार 493 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,164 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 660 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख आठ हजार 456 हो गयी है। सक्रिय मामले 995 घटकर चार लाख 21 हजार 665 हो गये हैं। इसी अवधि में 499 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 14 हजार 108 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.35 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3064 बढ़कर 106809 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5756 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5980350 हो गयी है जबकि 180 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 127031 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 262 बढ़कर 125535 हो गये हैं तथा 13613 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3020052 हो गयी है जबकि 81 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15350 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 791 कम होकर 29314 रह गए हैं। वहीं 36 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36157 हो गया है। राज्य में अब तक 2818476 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 693 घटकर 27897 रह गयी है तथा 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33724 हो गयी है। वहीं 2473781 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 24708 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1902256 हो गयी है जबकि 13132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 222 घटकर 13111 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17999 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1487071 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 156 घटकर 9824 हो गये हैं, जबकि अब तक 3759 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 623044 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 118 घटकर 3719 हो गये हैं। वहीं 982638 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13496 है।

पंजाब में सक्रिय मामले 107 घटकर 1046 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 581055 हो गयी है जबकि 16233 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 39 घटकर 493 रह गये हैं तथा अब तक 10076 लोगों की मौत हुई है, वहीं 813928 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment