मोदी सरकार ने बहुत कम समय में नियंत्रित किया कोरोना की दूसरी लहर को : अमित शाह

Last Updated 03 Jun 2021 07:04:53 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन की ओर से स्थापित नौ ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।


अमित शाह (File photo)

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में वायरस ने बड़ी तेजी से अपना स्वरूप बदलना शुरू किया और इसने मानव की सेहत पर बुरा असर डाला। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में मोदी सरकार ने दूसरी लहर को नियंत्रित कर ले जाने में सफल हुई।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर इसका विश्लेषण करें तो दुनिया के विकसित देशों में भी व्यवस्था चरमराती नजर आयी लेकिन भारत के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी गई। दूसरी लहर में बहुत से लोगों ने अपनों को गंवाया है और अनेक लोगों को लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा।

दूसरी लहर में अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।



अमित शाह ने कहा कि इस आपदा में अग्रिमपंक्ति के कर्मियों, डॉक्टर, नर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्वयं सेवकों ने जिस प्रकार अपना हित भूलकर समाज और बीमार लोगों के लिए तथा गरीबों के लिए काम किया है, उसके लिए वे इन सबको साधुवाद देना चाहते हैं। उन्हीं के कारण यह लड़ाई इस मुकाम पर पहुंची है।

शाह ने कहा कि देश भर में अनेकों स्वयंसेवी संस्थाओं ने जो भी बन सकता वह योगदान किया। जब श्रमिक अपने घरों को लौट रहे थे हजारों स्वयंसेवी संस्थाओं ने उनके भोजन, पानी, ठहरने और उनको अपने गंतव्य तक पहुंचाने की बड़ी व्यवस्था की। सरकार अकेले यह काम नहीं कर सकती थी।

ये भी पढ़ें

एक्शन प्लान से होगा कोरोना का काम-तमाम

देश को नहीं कोरोना को करें लॉकडाउन

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment