कोरोना मृतकों की सही संख्या नहीं बता रही सरकार : राहुल

Last Updated 02 Jun 2021 05:22:20 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना टीके की भारी कमी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह कोरोना से मरने वाले लोगों का सही आंकड़ा नहीं दे रही है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

श्री गांधी ने ट्वीट किया , ‘‘भारत सरकार कोरोना से होने वाली  मौत के वास्तविक आंकड़े को छुपा रही है।’’

इससे पहले उन्होंने टीके की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा ‘‘कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे माबूत सुरक्षा कवच सिफऱ् वैक्सीन है।

देश के जन-जन तक मुफ़्त टीकाकरण पहुँचाने के लिए आप भी आवा उठाइए- केंद्र सरकार को जगाए।’’

श्रीमती वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को वैक्सीन लग पा रही है। केंद्र सरकार की ढुलमुल वैक्सीन नीति ने वैक्सीन वितरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त वैक्सीन की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या।

वैक्सीन केन्द्रों पर ताले, एक देश, वैक्सीन के तीन दाम, अभी तक मा 3.4 प्रतिशत जनसंख्या का फुल वैक्सीनेशन, जिम्मेदारी त्याग का भार राज्यों पर डालना, दिशाहीन वैक्सीन नीति।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment