योग गुरु रामदेव के समर्थन में आए BJP विधायक, एलोपैथिक डॉक्टरों को बताया राक्षस

Last Updated 28 May 2021 12:42:31 PM IST

योग गुरु रामदेव के नक्शे कदम पर चलते हुए, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कुछ एलोपैथिक डॉक्टरों पर 'राक्षस' बनने और मृत रोगियों को जीवित दिखाकर पैसा कमाने का आरोप लगाया है।


विधायक ने कहा कि '' मैं रामदेव के तर्कों का समर्थन करता हूं। वह अपनी चिकित्सा प्रणाली को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए उनके तर्कों का समर्थन करने की जरूरत है।''

उन्होंने आगे बताया, ''आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली पर भरोसा करने से हमारा देश 'स्वस्थ भारत समर्थ भारत' (स्वस्थ भारत समर्थ भारत) बन जाएगा। राजनीति से संन्यास लेने के बाद मेरे जीवन का एकमात्र मिशन योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देना होगा। ''

सिंह ने कहा, "मैं यह नहीं कहता कि एलोपैथिक दवा खराब है या इसमें अच्छा काम नहीं किया गया है। लेकिन एलोपैथिक चिकित्सा में, कई डॉक्टर पैसे कमाने के लिए गहन देखभाल इकाइयों में मृत मरीजों को जीवित दिखाकर 'राक्षस' बन गए है। ।

उन्होंने कहा, ''मैं मरीजों की देखभाल के लिए ईमानदारी और ईमानदारी से काम करने वाले एलोपैथिक डॉक्टरों की सेवाओं का स्वागत और सराहना करता हूं, वहीं मैं लालची और भ्रष्ट एलोपैथिक डॉक्टरों की भी निंदा करता हूं।''

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले सिंह ने लोगों से कोविड को हराने के लिए गौमूत्र पीने की अपील की थी और अपनी बात को रेखांकित करने के लिए गोमूत्र पीते हुए एक वीडियो भी डाला था।

सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों और कामों के लिए जाने जाते हैं।

वो कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में, उन्होंने खुले तौर पर एक स्थानीय पार्टी नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव किया था, जिन्होंने राशन दुकानों के अलॉटमेंट को लेकर हुए झगड़े में बलिया में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment