सरकार की छवि धूमिल करने का चल रहा प्रयास

Last Updated 28 May 2021 09:19:47 AM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत की सरकार को एक विशेष तरह से पेश करने का ‘राजनीतिक प्रयास’ चल रहा है। राजनीतिक तौर पर गढ़ी गई छवि तथा वहां सरकार के वास्तविक रिकॉर्ड में अंतर है।


विदेश मंत्री एस. जयशंकर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एसआर मैकमास्टर से बातचीत में जयशंकर ने बुधवार को कहा कि वैिक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वक्त भारत बहुत ‘तनावपूर्ण दौर’ से गुजर रहा है। यह संवाद हूवर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सत्र ‘भारत : रणनीतिक साझेदारी के लिए अवसर और चुनौतियां’ में हुआ।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम वास्तव में 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क भोजन दे रहे हैं, पिछले वर्ष कई महीनों तक दिया और इस वर्ष भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण दे रहे हैं। हमने 40 करोड़ लोगों के बैंक खातों में पैसा भेजा है।’

जयशंकर ने कहा, ‘इसलिए जब आप शासन संबंधी वास्तविक फैसलों को देखते हैं तो राजनीतिक तौर पर गढ़ी गई छवि तथा असली शासकीय रिकॉर्ड में अंतर पाएंगे। इसलिए मेरा मानना है कि आप इसे उसी तरह लें जो कि यह है- राजनीति का असल खेल।’

भाषा
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment