पीढ़ियों तक हमारे साथ रहेगा कोविड!

Last Updated 28 May 2021 09:07:04 AM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ-हैदराबाद के प्रोफेसर जीवीएस मूर्ति ने कहा कि फ्लू की तरह कोविड-19 पीढ़ियों तक यहां रहेगा।


पीढ़ियों तक हमारे साथ रहेगा कोविड!

प्रोफेसर मूर्ति ने कहा कि विभिन्न राज्यों से उपलब्ध आंकड़ों से यह पता चलता है कि जून के अंत तक दक्षिण और पश्चिम भारत में कोविड-19 के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ‘उत्तर और पूर्वी भारत में जुलाई के मध्य तक संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है। उनके मुताबिक, महामारी के दौरान राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सभाओं को बहुत जल्दी अनुमति देना कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से फैलने की मुख्य वजह रही। प्रोफेसर मूर्ति ने कहा कि कोविड-19 लंबे वक्त तक यहां रहने वाला है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई संक्रमण समुदाय के सामने आता है तो वह धीरे-धीरे फैलता है और फिर स्थानीय स्तर पर संक्रमण बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, फ्लू हमारे साथ पीढ़ियों से है और यही कोविड-19 के साथ भी होगा।

प्रोफेसर मूर्ति का मानना है कि जब भी इस संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील लोग बड़ी संख्या में जुटेंगे तो यह महामारी फैलेगी। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि कोविड-19 संक्रमण के बाद रोग प्रतिरोधक शक्ति केवल तीन से छह महीने की छोटी अवधि के लिए ही रहती है जिसके बाद उसी व्यक्ति के फिर से संक्रमण की चपेट में आने की आशंका होती है। हमने देखा कि कुछ मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय नेता दूसरी बार भी संक्रमित हो रहे है इसलिए किसी में भी स्थायी रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अगली लहर आने में पांच से छह महीने लगेंगे और तब तक लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता एक बार फिर खत्म हो जाएगी।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment