कोरोना : पिछले 24 घंटे में मिले 1,96,427 नए संक्रमित, 14 अप्रैल के बाद आए सबसे कम मामले

Last Updated 25 May 2021 11:14:05 AM IST

कोरोना के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 96 हजार 427 नए मामले दर्ज किए गए हैं।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई। देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है। देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है।

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 24 लाख 30 हजार 236 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 85 लाख 38 हजार 999 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 20790 कम होकर 330215 हो गये हैं।

इस दौरान राज्य में 42320 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5182592 हो गयी है जबकि 592 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 89212 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 18414 घटकर 259559 रह गये तथा 36039 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2098674 हो गयी है जबकि 196 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7554 हो गयी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 24 मई तक कुल 33,25,94,176 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,58,112 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
 

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment