भारत बायोटेक ने WHO को 90% दस्तावेज सौंपे

Last Updated 25 May 2021 09:52:21 AM IST

भारत बायोटेक ने सरकार को सूचित किया है कि उसने कोवैक्सीन से जुड़े 90 फीसद दस्तावेज पहले ही डब्ल्यूएचओ में जमा करा दिए हैं ताकि आपात इस्तेमाल की सूची में टीके को सूचीबद्ध कराया जा सके।


भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोवैक्सीन को वि स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से आपात इस्तेमाल सूची में सूचीबद्ध कराने के लिए सरकार के साथ हुई चर्चा में हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने बताया कि बाकी बचे दस्तावेजों के जून तक जमा कराए जाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया, ‘कंपनी डब्ल्यूएचओ की आपात इस्तेमाल सूची में कोवैक्सीन के सूचीबद्ध होने को लेकर आस्त है।’ उन्होंने बताया कि किसी भी देश ने ‘टीका पासपोर्ट’ लागू नहीं किया है और दुनिया के विभिन्न देशों की मंजूरी की अपनी व्यवस्था है, अधिकतर मामलों में यात्रा के दौरान आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 नेगेटिव होने के प्रमाण पत्र की जरूत है।

उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन को पहले ही 11 देशों से नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment