हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गृह पृथक-वास किट की शुरुआत की, कहा-महामारी युद्ध से कम नहीं है

Last Updated 22 May 2021 04:32:14 PM IST

कोविड-19 महामारी को ‘‘युद्ध से कमतर नहीं’’ बताते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को गृह पृथक-वास में रह रहे संक्रमित मरीजों के लिए 'किट' की शुरुआत की।


फाइल फोटो

किट में ‘च्यवनप्राश’, ‘काढ़ा’, मास्क, सैनिटाइजर, दवाएं, मुख्यमंत्री का संदेश आदि शामिल हैं। ये किट गृह पृथक-वास में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को मुहैया करायी जाएगी।

राज्य में 31 हजार उपचाराधीन मरीजों में से करीब 90 फीसदी गृह पृथक-वास में हैं।

मुख्यमंत्री ने गृह पृथक-वास में रह रहे मरीजों के तेजी से स्वास्थ्य लाभ के लिए ‘हिमाचल कोविड देखभाल’ मोबाइल एप्लीकेशन की भी शुरुआत की।

‘ई संजीवनी विशेषज्ञ ओपीडी’ मोबाइल एप्लीकेशन की भी शुरुआत की गई जिसमें एम्स बिलासपुर के करीब 70 चिकित्सक टेली मेडिसिन सेवा के जरिए राज्य के लोगों को परामर्श देंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment