लॉकडाउन के बावजूद कम न हो टीकाकरण : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना महामारी के कारण उपजे हालात की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
प्रधानमंत्री ने राज्यों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के बावजूद टीकाकरण में ढिलाई न बरतें। उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की और कहा कि राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्दी से जल्दी सुधार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो हेल्थ वर्कर्स टीकाकरण में लगे हैं, उन्हें अन्य डय़ूटी पर न लगाया जाए।
अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से ली गई बैठक में उन्हें 12 राज्यों में एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
राज्यों के जिन जिलों में संक्रमण के कारण अधिक मौतें हो रही हैं, उससे भी उन्हें अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इन राज्यों को मदद के साथ इनके स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु दिशा-निर्देश भी दिए जाएं।
| Tweet |