लॉकडाउन के बावजूद कम न हो टीकाकरण : मोदी

Last Updated 07 May 2021 08:57:27 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना महामारी के कारण उपजे हालात की समीक्षा की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने राज्यों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के बावजूद टीकाकरण में ढिलाई न बरतें। उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की और कहा कि राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्दी से जल्दी सुधार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो हेल्थ वर्कर्स टीकाकरण में लगे हैं, उन्हें अन्य डय़ूटी पर न लगाया जाए।

अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से ली गई बैठक में उन्हें 12 राज्यों में एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

राज्यों के जिन जिलों में संक्रमण के कारण अधिक मौतें हो रही हैं, उससे भी उन्हें अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इन राज्यों को मदद के साथ इनके स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु दिशा-निर्देश भी दिए जाएं।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment