कोरोना : रिकार्ड 4.13 लाख से ज्यादा नए केस

Last Updated 07 May 2021 09:09:15 AM IST

भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बृहस्पतिवार देर रात 12 बजे वल्डरेमीटर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के 4,13,808 नए मामले दर्ज किए गए।


कोरोना : रिकार्ड 4.13 लाख से ज्यादा नए केस

वल्डरेमीटर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण तथा 3,919 लोगों ने इस महामारी से जान गंवा दी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,14,84,911 हो गए और मृतकों की संख्या 2,34,070 पर पहुंच गई।

आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,44,341 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 फीसद है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 फीसद हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 फीसद है।

आईसीएमआर के मुताबिक पांच मई तक 29,67,75,209 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,23,131 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment