बंगाल में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला

Last Updated 07 May 2021 08:51:31 AM IST

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में बृहस्पतिवार को हमला किया गया। वह भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में इलाके का दौरा कर रहे थे।


केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमला

मुरलीधरन ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमले में टीएमसी के गुंडों का हाथ है।

मुरलीधरन ने कहा, मैं पश्चिम मिदनापुर में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से मिलने गया था जिन पर हमला किया गया है और जिनके घरों में तोड़फोड़ की गई है। मैं अपने काफिले के साथ एक घर से दूसरे घर जा रहा था, तभी लोगों का एक समूह अचानक हमारी ओर बढ़ने लगा तथा हमला कर दिया।

मंत्री ने बताया, मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरा चालक जख्मी हो गया और कुछ कारों की खिड़कियां टूट गईं। मंत्री के साथ मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद हमला हुआ। पश्चिमी मिदनापुर में कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वे मंत्री के काफिले पर हमले की घटना की जांच कर रहे हैं। यह आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तब हुआ जब कुछ अज्ञात लोगों ने मंत्री के काफिले पर हमला कर दिया।

केंद्र ने रिपोर्ट मांगी : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति, खासकर चुनावी नतीजों के बाद हुई हिंसा की घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से रिपोर्ट मांगी है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment