MSME कंपनियां बनाएंगी दस हजार कंसंट्रेटर

Last Updated 07 May 2021 08:42:25 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के चलते देश भर में हुई आक्सीजन की कमी को दूर करने के साथ साथ अब देश में ही आक्सीजन कंसंट्रेटर के निर्माण को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है।


MSME कंपनियां बनाएंगी दस हजार कंसंट्रेटर

सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के माध्यम से आक्सीजन कंसंट्रेटर का उत्पादन बढ़ाया जाएगा। उत्पादन बढ़ाने के लिए सीएसआईआर-केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीएमईआरआई) ने  एमएसएमई  उद्योगों को कंसंट्रेटर प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण किया है। यह कंपनियां लगभग 10 हजार आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रति माह बनाएंगी।

वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप तेजी से सभी राज्यों में फैल रहा है। पिछले लगभग एक पखवाड़े से देशभर में आक्सीजन को लेकर मारामारी मची है। केन्द्र सरकार आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

देश में आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ विदेश से क्रायोजनिक टैंकर भी मंगाए जा रहे हैं ताकि आक्सीजन की ढुलाई कर तमाम राज्यों तक पहुंचाया जा सके। आक्सीजन के साथ साथ अब सरकार ने आक्सीजन कंसंट्रेटर का उत्पादन बढ़ाने का भी प्रयास शुरू किया है ताकि अपने अपने घरों में आक्सीजन की कमी से तड़प रहे रोगियों को कंसंट्रेटर के जरिए आक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। सरकार की ओर से की जा रही इस पहल के तहत  सीएसआईआर-केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीएमईआरआई) ने  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रौद्योगिकी और हाई फ्लोरेट आयरन रिमूवल संयंत्र प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण तीन एमएसएमई उद्योगों को किया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रौद्योगिकी  कोटा राजस्थान की मेसर्स सीएंडआई कैलिब्रेशंस प्रा.लिमिटेट को तथा मानेसर गुरुग्राम की मेसर्स एसए कॉर्प को हस्तांतरित की गई है। इसके अलावा पानी से लौह तत्वों को दूर करने के लिए हाई फ्लो रेट आयरन रिमूवल संयंत्र प्रौद्योगिकी मेसर्स मा दुर्ग सेल्स एजेंसी गुवाहटी को दी गई है।  

सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रो. (डॉ.) हरीश हिरानी ने संस्थान का उद्देश्य नए नवाचारों को जन जन तक पहुंचा कर समाज की मदद करना है।

कोटा की कंपनी  सीएंडआई कैलिब्रेशंस के पास आक्सीजन कंसंट्रेटर उत्पादन का पर्याप्त बुनियादी ढांचा है और प्रयोगशालाएं भी है। वर्तमान में यह कंपनी प्रति माह 3000 से 4000 कंसंट्रेटर प्रति माह उत्पादित कर रही है।

नई प्रोद्योगिकी के बाद उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। यह कंपनी पांच लीटर क्षमता के कंसंट्रेटर का निर्माण करेगी। इसी तरह, एसए कार्प ने प्रोटोटाइप के विकास पर काम शुरू कर दिया है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment