पांच मई को तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी ममता बनर्जी

Last Updated 03 May 2021 06:46:42 PM IST

ममता बनर्जी पांच मई को तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी।


ममता बनर्जी

उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि नव-निर्वाचित विधायकों ने यहां हुई बैठक में बनर्जी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।

तृणमूल विधायकों ने मौजूदा विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी को नयी विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना है।

चटर्जी ने विधायकों की बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘नव-निर्वाचित सदस्य छह मई को विधानसभा में शपथ लेंगे।‘‘

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment