नीति लकवाग्रस्त सरकार वायरस को नहीं हरा सकती : राहुल

Last Updated 03 May 2021 05:35:06 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के लकवाग्रस्त पॉलिसी को लेकर सरकार पर हमला किया है और कहा कि सरकार को इसका सामना करना चाहिए और ना की धोखेबाजी करनी चाहिए।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "भारत सरकार की लकवाग्रस्त नीति वायरस पर विजय नहीं दिला सकती। इसका सामना करो। इसे धोखेबाजी मत करो।"

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत 3,68,147 नए मामले और 3,417 की मौत हुई है।

यह लगातार 12वां दिन है जब भारत में 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले छह दिनों में 3,000 से अधिक लोगों की जान गई है।

भारत के कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 1,99,25,604 है, जिसमें 34,13,642 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 2,18,959 मौतें हुई हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment