पीएम मोदी ने ममता को दी बधाई, बोले- बंगाल की हरसंभव मदद करेगा केंद्र
Last Updated 02 May 2021 09:43:55 PM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी है।
![]() पीएम मोदी ने ममता को दी बधाई, बोले- बंगाल की हरसंभव मदद करेगा केंद्र |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राज्य की केंद्र हरसंभव मदद करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पश्चिम बंगाल में जीत पर ममता दीदी को बधाई। केंद्र पश्चिम बंगाल के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और कोविड 19 महामारी को दूर करने के लिए हरसंभव समर्थन देना जारी रखेगा।"
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रस इस वक्त कुल 294 में से 214 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा को 76 सीटों पर फिलहाल बढ़त मिली है। अंतिम नतीजे आना अभी शेष हैं।
भाजपा को 37.99 प्रतिशत वोट शेयर और तृणमूल कांग्रेस को 48.04 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ है।
| Tweet![]() |