कोरोना महामारी के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा भी स्थगित
देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के कारण अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट की परीक्षा भी स्थगित करने का निर्देश दिया है।
कोरोना महामारी के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा भी स्थगित |
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई सलाह के आधार पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की परीक्षा हालात सामान्य होने तक स्थगित कर दी हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए मंगलवार को कहा, "कोविड 19 के प्रकोप के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डीजी को यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की प्रक्रिया के तहत होने वाली (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने की सलाह दी है।"
परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ परीक्षा निदेशक साधना पराशर ने कहा, "देशभर में यूजीसी नेट की यह परीक्षा 2 से 17 मई के बीच आयोजित की जानी थी। पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित 81 विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली यह परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं।"
परीक्षा की नई तिथियां अभी तय नहीं की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक परीक्षा की नई तिथि हालात सुधरने के बाद निर्धारित की जाएगी। देश भर में सभी छात्रों को परीक्षा से 15 दिन पूर्व परीक्षा की नई तारीखों के बारे में सूचित किया जाएगा।
कोरोना महामारी के मद्देनजर 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की जा चुकी है। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा और जेईई की परीक्षा स्थगित करने का फैसला भी किया जा चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को फिलहाल जेईई मेंस की परीक्षाएं न लेने का निर्देश दिया गया है। जेईई मेंस की यह परीक्षाएं इसी माह अप्रैल अंत में होनी थी।
12वीं की बोर्ड परीक्षा और जेईई (मुख्य) 2021 अप्रैल सत्र की तारीख भी बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को इस बारे में सूचित किया जाएगा।
| Tweet |