बंगाल चुनाव के बीच PM मोदी ने ‘पोइला बोइशाख’ दी बधाई, शेयर किया खास वीडियो

Last Updated 15 Apr 2021 04:24:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पोयला बोइशाख के अवसर पर भारत और दुनियाभर के बांग्‍ला भा‍षियों को बधाई दी है।


प्रधानमंत्री ने गुरूवार को ‘शुभो नबो बर्षो’ की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जीवन के प्रति प्रेम और उत्‍साह का उल्‍लास जो बंगाल के लोगों में दिखता है वह वास्‍तव में दिल को छू लेने वाला है।

पोयला बोइशाख के अवसर पर भारत और दुनियाभर के बांग्‍ला भाषियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्‍वर करे, नया वर्ष सभी के लिए समृद्धि, प्रसन्‍नता और अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य लाए।”

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। बंगाली गीत-संगीत से सजे इस वीडियो में राज्य की सांस्कृतिक, सामाजिक विरासत को दिखाते हुए मोदी सरकार बनने के बाद आर्थिक और व्यापक विकास का संकल्प दोहराया गया है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर अपने ट्विटर हैंडल से शुभकामनाएं दी है। अमित शाह ने बांग्ली भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, आने वाले शुभ त्योहार पोयला बोइशाख के अवसर पर, मैं अपने सभी बंगाली दोस्तों को अपने प्यार और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यह नया साल सभी के जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि लाए। नया साल मुबारक हो!


 

बंगाल में इसे पहेला वैशाख भी कहा जाता है और नये वर्ष के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
 

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment